Skip to main content

दुःख के सामान की पोटली


बहुत दिन हुए
झाड़ी नहीं थी
दुःख के सामान की पोटली
खंगाली भी नहीं थी
रोज़मर्रा की उलझनों में
बेवजह उलझता रहा मन
यूं ही हर बात पर
और सच तो ये भी
कि वक़्त ही नहीं मिला
खंगालने का पोटली को
बस यूं ही जानबूझकर                                                  
टालती रही अबतक

और वैसे भी
था वो सामान कितना पुराना
टूटा फूटा कबाड़ियों वाला
अच्छा है न
पड़ा रहे कहीं अटारी पर
या
स्टोर रूम के किसी
अँधेरे कोने में
टँगी रहे किसी खूँटी पर
पोटली दुख के सामान की
बिटिया के विवाह पर
जब होगी रंगाई पुताई
तो साथ साथ उभर आएंगे
तमाम घाव रिसते हुए
दीवार की पपड़ियों के संग
खुरच जायेंगे
पुराने सामान और कपड़ों के साथ
ले जायेगी वो पोटली
घर की बाई कामवाली
हंसी ठिठोली की रस्मो में
भला इस पोटली का क्या काम

~~~~~~सुषमा~~~~~~~~

Comments

Unknown said…
Bahut hi sunder rachna

Popular posts from this blog

तुम आज फिर आ गए  ? मेरी गुजरती जिंदगी का खूबसूरत अफसाना बनकर , क्यों याद आ गये अचानक तुम्हें वो लम्हे ,  जो गुजारे ही नहीं थे साथ-साथ हमने , तुमने नहीं की कोई कोशिश मिलने की मुझसे , न किसी बहाने की तुम्हें दरकार थी , तुम्हारी देह का कभी मेरे देह की खुशबू से वास्ता ही नहीं पड़ा , रूहों की बातें  तुम्हें तिलस्मी लगती होगी ,  मुझे नहीं , मेरी रूह को छूकर जब तुम गुजरे ,  मैं तब भी वहीं थी , तुम्हारी किताबों की अलमारी के पास , सोच रही थी कि शायद चाय पीकर तुम उठोगे  और टटोलोगे कोई पीली जिल्द वाली किताब जिसका शीर्षक शायद मेरे नाम से मिलता-जुलता होगा , और शायद तुम्हें मेरा ख्याल आएगा , उफ़्फ़!!!  ये कैसी गलतफहमियाँ है इन दिनों, तुम उठे लेकिन कोई नई चमकीली जिल्द वाली, किताब को उठाने , जो तुम्हें अच्छी लगती है ,  बेइन्तहा इसलिए नहीं कि उस किताब के अक्षर जादुई है, बल्कि उस किताब की नई खुशबू तुम्हें आकर्षित करती है...
स्त्री का ज़िंदगीनामा-कड़ी-१ ज़िंदगी जब अपनी गलबहियाँ डालकर हमसे बतियाती है तो जैसे लगता हैं कि दिल की सारी दराजें खोल कर जिंदगी के हर लम्हों के दस्तावेज़ खोल कर रख दें उसके सामने।  यहाँ ज़िंदगी है और मैं हूँ एक स्त्री , लेकिन मेरी जगह ‘ ये ’ भी हो सकती है और ‘ वो ’ भी। बदलेगा नहीं तो सिर्फ और सिर्फ हम सबका ज़िंदगीनामा , हम स्त्रियों का ज़िंदगीनामा....... आज एकांत में बैठकर सोचती हूँ तो लगता हैं ख़यालों ने अक्सर हम स्त्रियों को ऊर्जावान बनाया , क्रियाशील बनाया।  ज़िंदगी ने कभी भी हमसे वक़्त का हिसाब नहीं माँगा।  जब चाहा तब  फुर्सत के लम्हों में हाथों में हाथ डालकर बैठ गयी।  और हमने  भी उससे यारियाँ कर ली।  बड़ी अच्छी बनती है हमारी ज़िंदगी से , जबसे हमने उसे समझा।   ज़िंदगी के सफ़र में आने वाले दुख-सुख का उससे न कोई जिक्र हुआ , न हमारे बीच सवाल-जवाब का सिलसिला चला।  अच्छा हैं न...दरमियान ख़ामोशी हो तो ज़िंदगी सुकून से गुजर जाती है।  हालांकि कभी इम्तिहान भी लेती है ज़िंदगी लेकिन हमेशा अपनी सकारात्मक सोच और अपने हौसले से ज़िंदगी का ...

ज़िंदगी अभी बाकी है...

ज़िंदगी अभी बाक़ी है...   साँस भले हो हो मद्दम -मद्दम , ज़िंदगी अभी बाक़ी है...  बुझते चिराग़ों में सिहरती, रोशनी अभी बाक़ी है...  ये रात, ये सबेरा, ये शामों का सिलसिला हैं... कौन किसमें समा जाएँ, ये  सवाल अभी बाक़ी है... कोई रास्ता या गली कोई, रहती नहीं गुमसुम कभी...  अच्छा है कुछ राहगीरों में, आवारगी अभी बाक़ी हैं...  जमाने भर का लिए दर्द, ये कायनात सिसकती है... किसी कोने में सुबकती, थोड़ी इंसानियत अभी बाक़ी है.... *डॉ सुषमा गजापुरे